KTF का एक और कार्यकर्ता गिरफ्तार, डेरा प्रेमी हत्या में इस्तेमाल किए हथियार बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़/मोगा: खालिस्तान टाइगर फोर्स (के.टी.एफ.) के दो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने उनके तीसरे साथी कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को भी गिरफ़्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार डेरा प्रेमी के कत्ल, पुजारी पर गोलीबारी, सुखा लम्मा कत्ल केस में शामिल मुख्य शूटरों में से एक है। डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि कमल मोगा के गांव डाला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मोगा के नत्थूवाला जदीद के पास से गिरफ़्तार किया है और उससे चार .315 बोर पिस्तौलों के साथ 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमल से एक महेन्द्रा बौलैरो, तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। इन सभी का इस्तेमाल डेरा प्रेमी के कत्ल, फिलौर में पुजारी पर गोलीबारी और सुपरशाईन कत्ल में इस्तेमाल किया गया था। प्राथमिक जांच में कमल ने खुलासा किया कि निज्जर और उसके कैनेडा के तीन अन्य सहयोगियों ने उसे भरोसा दिलाया था कि यदि वह अपराध करते समय पकड़े भी जाते हैं तो उनका केस नामी वकीलों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि मोगा में सुपरशाईन कपड़े के मालिक की हत्या में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की गई है। जिक्रयोग्य है कि इस मोड्युल से अब तक कुल पांच .32 बोर पिस्तौलें, सात .315 बोर पिस्तौलें और एक .12 बोर देसी पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here