कोरोना के बाद एक और बड़े संकट से जूझ रहे पंजाब के अस्पताल

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:50 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस दौरान प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी आने लगी है। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा इस बंद में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया। इसके बाद मेडिकल शिक्षा तथा खोज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सोनी डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष बैठक की गई। बैठक में फैसला किया गया कि जिन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीज दाखिल हैं, उनको हर हालत में ऑक्सीजन की सप्लाई करवाई जाए।

सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अमृतसर में जो एजेंसियां ऑक्सीजन सप्लाई करती हैं उनसे बातचीत भी कर ली गई है तथा जोनल लाइसेंस अथॉरिटी करुण सचदेवा कि इस संबंध में ड्यूटी लगाई गई है जो कि निरंतर अस्पतालों के संपर्क बनाकर उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News