'पंज प्यारे' को लेकर कांग्रेस से आया एक और बयान, छिड़ी नई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़: लुधियाना से विधायक कुलदीप वैद ने आज कांग्रेस में चल रहे घरेलू कलह पर अपने विचार-विमर्श सामने रखे। उनकी तरफ से साफ कहा गया कि पंजाब कांग्रेस का कलह पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इस मसले पर पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट फेरबदल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला सिर्फ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ही करेंगे। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही किसानों के साथ है। लेकिन इस तरह से राजनितिक पार्टियों का विरोध करना बिलकुल भी ठीक नहीं है।
सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही किसानों के साथ बाकी सब इस पर राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में वह खुलासा करेंगे कि आम आदमी पार्टी बिलकुल भी किसानों के साथ नहीं है। हरीश रावत के 'पंज प्यारे' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि धर्म पर राजनीति न करें। यह सिर्फ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुलदीप वैद ने भी इस पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी 'पंज प्यारे' हैं और इस पर विवाद नहीं होना चाहिए।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here