नशे की भेंट चढ़ा एक और नौजवान, परिवार ने रोते हुए बयान किया दर्द

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:15 AM (IST)

मक्खू (वाही): यहां कस्बा मक्खू में 34 वर्षीय युवक नशे भेंट चढ़ गया और अपने पीछे रोती हुई पत्नी, बच्चों और परिवार को छोड़ कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनू ठुकराल पुत्र दविन्द्र ठुकराल पिछले काफी समय से नशे की आदत का शिकार हो गया था। घर वालों ने कई बार उसका इलाज भी करवाया परन्तु वह सरेआम बिक रहे नशे के कारण दोबारा उसकी लपेट में आ जाता था।

PunjabKesari
मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल ने बताया कि नशे से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने कई दिन अपने पुत्र को कपूरथला में इलाज अधीन भी रखा और अब उसे बाहर भेजने के लिए उसका वीज़ा भी लगवाया था। उन्होंने बताया कि 3 तारीख़ को उसकी फ्लाइट थी परन्तु नशे के कारोबारियों ने उनके पुत्र को इस संसार से विदा करके ही सांस ली। मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल और भाई भीम ठुकराल ने बताया कि ईसा मसीह नगरी समेत पूरा शहर नशे का गढ़ बन चुका है और यह सब कुछ पुलिस के नाक नीचे ही हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News