पेट्रोल पर वैट न घटाने से पंजाब सरकार का जनविरोधी चेहरा सामने आया: ग्रेवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:38 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने आज आरोप लगाया कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने के लिए कांग्रेस सरकार को समय नहीं मिलना उसके जनविरोधी चेहरे को ही सामने लाता है। पूर्व मंत्री और पार्टी प्रवक्ता ग्रेवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस मुद्दे पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार के टालमटोल वाले रवैये से जनता में रोष बढ़ रहा है।  वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर निशाना साधते हुए ग्रेवाल ने कहा कि सरकार के पास कोई और चारा नहीं है तथा देर सवेर उसे जनता की मांग के आगे झुकना होगा। 

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने लोगों को राहत न देने के उद्देश्य से अपना कुतर्क गढ़ा है कि कीमतें कम करने का असर राज्य के राजस्व पर होगा लेकिन सवाल यह है कि जब केंद्र सरकार ऐसा कदम उठा सकती है तो पंजाब सरकार क्यों नहीं। शिअद नेता ने आरोप लगाया कि मंत्रिमंडल कटौती के लिए तैयार है पर वित्त मंत्री इसके पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यदि सिर्फ बादल इसमें आड़े आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए अथवा उनसे वित्त मंत्रालय वाप सले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में पेट्रोल व डीजल पर वैट सबसे अधिक है और इसमें बिना समय गंवाए कटौती की जानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News