नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस मुस्लिमों में बना रही डर का माहौल : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 11:40 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां भारत के मुस्लिमों को डराकर देश में झूठ व डर का माहौल बना रही हैं। उन्होंने कहा कि उक्त कानून देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं डाल रहा है, लेकिन कानून का झूठा प्रचार किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि उनकी युवाओं से अपील है कि वह सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें। वहीं कुछ लोग अर्बन नक्सलियों के हाथों की कठपुतली बनने की बजाय लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें व सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।


 उन्होंने कहा कि भारत के कुछ दल इतने स्वार्थी हो गए हैं कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत में बसाने तक को तैयार हैं। ठाकुर ने कहा कि ऐसे दल खुलकर सामने आएं और तब भारत की जनता उनका हिसाब चुकता कर देगी। कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की अच्छी नीतियों और बड़े फैसले लेने की अचूक क्षमता से बौखला गई है, इसलिए बौखलाहट में जाति विशेष को सरकार के खिलाफ भड़का रही है। उनकी अपील है कि  इस कानून का विरोध करने से पहले हर नागरिक इस पर गहनता से मनन करे और फिर इसके बार में चर्चा करे। कांग्रेस देशहित के फैसलों का भी विरोध कर रही है। एक अच्छा विपक्ष सरकार की हर बात पर टांग खींचने की बजाय देश हित के फैसलों का समर्थन करता तो अच्छा होता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News