पंजाब में वाहन चालकों से की जा रही अपील, एक गलती पड़ सकती है भारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:12 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): पंजाब सरकार और डी.जी.पी. पंजाब द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिमों के तहत एस.एस.पी श्री मुक्तसर साहिब अभिमन्यु राणा आई.पी.एस द्वारा जिले अंदर ट्रैफिक सुरक्षा संबंधी विशेष जागरूकता प्रयास तेज किए गए हैं। इसके तहत पुलिस की खास टीमें गांवों, शहरों, स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों और विद्यार्थियों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं। 

एस.एस.पी अभिमन्यु राणा आई.पी.एस द्वारा जिला वासियों को अपील की गई कि सर्दी के मौसम में सुबह और रात समय होने वाली घनी धुंध कारण वाहन चलाने समय विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि धुंध में वाहन हमेशा धीमी गति में चलाया जाएं। आगे चलते वाहन से सुरक्षित फासला जरूर रखें। किसी भी वाहन को ओवरटेक करते समय आगे-पीछे पूरी तरह जांच करें। वाहन की लाइटें हमेशा लो-बीम में ही चलाएं ताकि सामने आ रहे वाहन को पूरी तरह दिखाई दे सके। धुंध में कभी भी वाहन को सड़क के बीच में न रोकें, यदि जरूरत पड़े तो इंडिकेटर चालू रखें। 

उन्होंने कहा कि रात के समय बहुत सी दुर्घटनाओं का कारण वाहन का दिखाई न देना होता है। इसलिए हर वाहन (खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉला, टेंपो, बाइक, साइकिल) पर रिफ्लेक्टर लगाना बेहद जरूरी है। रिफ्लेक्टर की चमक दूर से ही वाहन की मौजूदगी बता देती है, जिससे सड़क घटनाओं से बचा जा सकता है। एस.एस.पी. ने और अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाने से पहले किसी भी प्रकार का नशा न करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना बिल्कुल अनिवार्य है। भारी वाहन को शहर अंदर लाने से संभव हो सके तब तक बचा जाए। जल्दबाजी में ड्राइविंग न करें, क्योंकि कम दृश्यता वाले मौसम में एक छोटी गलती भी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती है। 

इस मौके उन्होंने जिला वासियों को खास तौर पर बाजारों में खरीददारी दौरान ट्रैफिक सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में हर वाहन को सिर्फ निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही खड़ा किया जाए ताकि सड़कों पर रुकावट न बने और ट्रैफिक प्रबंध सुचारू ढंग से चल सके। किसी भी खरीददार द्वारा वाहन को सड़क के बिल्कुल नजदीक या बीच में खड़ा करके खरीददारी करना लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बनता है। इसलिए हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थानों की ही उपयोग करें। माता-पिता को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि छोटी उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए कभी भी न दिया जाए। यह बच्चों की जान के लिए भी खतरा है और कानूनी तौर पर भी गलत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News