खन्ना, फगवाड़ा और फिल्लौर में बाईपास बनाने को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 10:29 AM (IST)

खन्ना (शाही): पंजाब के 3 शहरों खन्ना, फगवाड़ा और फिल्लौर में जी.टी. रोड के रश को कम करने के लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा 2000 करोड़ की लागत से बाईपास बनाने को मंजूरी दे दी गई है। 

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अनुज छाडिय़ा ने बताया कि उन्हें मंत्रालय के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने सूचना दी कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नैशनल डिवैल्पमैंट प्लान भारत माला के अंतर्गत पंजाब के खन्ना में 33 किलोमीटर, फगवाड़ा में 5 किलोमीटर और फिल्लौर में 11 किलोमीटर लम्बे बाईपास बनाने को मंजूरी दी है।

इसके बाद मंत्रालय पंजाब के चंडीगढ़-बङ्क्षठडा हाईवे पर पटियाला, भवानीगढ़ और रामपुरा में बाईपास बनाने पर विचार कर रहा है जिस पर करीब 935 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। इसके साथ ही जम्मू-जालंधर रोड पर मुकेरियां, दसूहा और भोगपुर में 900 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास बनानेे का प्लान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News