पाकिस्तान को सेना की तस्वीरें और सूचनाएं भेजने वाला ''आर्मी टेलर'' गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 01:36 PM (IST)

अमृतसर: आर्मी कैंट के सामने स्थित आर्मी टेलर की आड़ में भारतीय सेना की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले 'आर्मी टेलर' को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि आरोपी दीप सिंह सेना की सुरक्षा से जुड़ी तस्वीरें और अन्य सामग्री पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजता था, जिसे सी.आई.ए. स्टाफ-3 की पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

'आर्मी टेलर' से की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी भारतीय सेना की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तस्वीरें और अन्य सामग्री पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी के अलावा देश विरोधी ताकतों को भेजकर भारत की सुरक्षा और अखंडता को नष्ट करने का काम करता था जिसके बदले में उसके बैंक खाते में मोटी रकम डाली जाती थी। सी.आई.ए. स्टाफ-3 प्रभारी इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह ने बताया कि थाना मकबूलपुरा में दर्ज मामले की पुलिस हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News