भाई नहीं दे रहा था तलाक, भाभी ने आशिक के साथ मिल किया खौफनाक कांड

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 10:52 AM (IST)

मानसा: गांव बरे में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तेज हथियारों से की गई हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मानसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसके तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की कार, बेसबैट व मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिला पुलिस मुखी गौरव तूरा ने बताया कि मुख्य अफसर थाना बोहा के पास बलकार सिंह उर्फ काला पुत्र जोरा सिंह वासी बरे ने बयान दर्ज करवाया कि उसके भाई जगतार सिंह की 6 नवंबर को रात करीब 9-15 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस पर मुख्य अफसर थाना बोहा द्वारा मामला दर्ज करके इसकी जांच इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ को सौंपी गई। 

डा. बाल कृष्ण सिंगला कप्तान पुलिस (इंनवे) मानसा की अगुवाई में इंस्पैक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ ने मामले को ट्रेस कर सुखवीर कौर पुत्री जसविंद्र सिंह, हरवीर सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह वासियान मौजो खुर्द, राजविंद्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह व सुखप्रीत सिंह पुत्र महिंद्र वासियान अतला खुर्द को नामजद किया। जांच दौरान साजिशकर्ता सुखवीर कौर व हरवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक तफतीश से यह बात सामने आई है कि मृतक के भाई बलकार सिंह उर्फ काला का अपनी पत्नी सुखवीर कौर के साथ तलाक का केस चल रहा था और सुखवीर कौर उससे तलाक लेकर राजविंद्र सिंह उर्फ फौजी के साथ रहना चाहती थी परंतु बलकार सिंह उसको तलाक नहीं दे रहा था। 

इसके चलते सुखवीर कौर ने राजविंद्र के साथ साजिश रचकर अपने पति बलकार पर तलाक देने के लिए दबाव डालने, डराने धमकाने व मारपीट करने के लिए अपने भाई हरवीर सिंह व सुखप्रीत सिंह को राजविंद्र सिंह के साथ ऑल्टो कार में गांव बरे भेजा था। इस दौरान आरोपियों ने गांव बरे बलकार सिंह उर्फ काला के घर के गेट पर पहुंच कर उसको आवाज लगाई लेकिन गेट जगतार सिंह उर्फ तारी ने खोला जिस पर उन्होंने जगतार सिंह उर्फ तारी की तेज हथियारों से हत्या कर दी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News