जेल में बंद गैंगस्टरों को सप्लाई करता था यह सामान, 1 आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 11:30 AM (IST)

संगरूर: सुरेन्द्र लांबा एस.एस.पी. संगरूर ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा गलत तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए उस समय सफलता मिली, जब जिला जेल संगरूर में गैंगस्टरों को मोबाइल फोन सप्लाई करने वाला एक आरोपी काबू करके उससे एक स्मार्टफोन बरामद करवाया गया।

जानकारी के अनुसार पलविन्द्र सिंह चीमा कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन संगरूर तथा अजय पाल सिंह पी.पी.एस. उप कप्तान पुलिस सब डिवीजन संगरूर की अगुवाई में समेत पुलिस पार्टी 3 नवंबर 2022 को जिला जेल संगरूर में अचानक चैकिंग की गई थी। चैकिंग दौरान जिला जेल संगरूर में से 4 स्मार्टफोन अलग-अलग कंपनियों के तथा एक कचड्डा कंपनी का फोन, एक चार्जिंग लीड एप्पल कंपनी, एक चार्जिंग लीड सैमसंग कंपनी तथा एक एडाप्टटर बरामद किए गए थे। गैंगस्टर बंदी अमन कुमार पुत्र देवराज निवासी कुरुक्षेत्र के कब्जे में से एक मोबाइल फोन एपल कंपनी का बरामद किया गया। इस संबंधी मुकदमा गत 4 नवंबर को थाना सिटी-1 संगरूर में रजिस्टर हुआ। 

तफ्तीश दौरान गैंगस्टर अमन कुमार को गत 21 नवंबर को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल करके पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया। आरोपी गैंगस्टर अमन कुमार ने पूछताछ दौरान माना कि उसने यह स्मार्टफोन मिस्त्री बेअंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी लड्डा जो जेल में लोहे के जाल डालने का काम करता था, से हासिल किया था। मिस्त्री बेअंत सिंह को आइफोन-5 तथा ओपो कंपनी का स्मार्टफोन गैंगस्टर अमन कुमार का दोस्त जगसीर पुत्र अज्ञात निवासी अबोहर देकर गया था। मुकदमे में मिस्त्री बेअंत सिंह उक्त को नामजद करके गिरफ्तार करके पूछताछ दौरान एक स्मार्ट फोन ओपो कंपनी का बरामद किया। 

पूछताछ दौरान उसने बताया कि वह पैसों के लालच में आकर गैंगस्टर अमन कुमार के कहने अनुसार एप्पल कंपनी का स्मार्टफोन अपने कामकाज वाले औजारों वाले बैग में छुपाकर जेल में लेकर गया था। उसे यह फोन जेल में भेजने के लिए 35 हजार रुपए दिए थे तथा ओपो कंपनी का स्मार्ट फोन उसने जेल के अंदर लेकर जाना था। आरोपियों को माननीय अदालत संगरूर में पेश करके जुडिशियल बंद जिला जेल संगरूर करवाया गया है। इसके अलावा जो बाकी स्मार्टफोन जिला जेल संगरूर में बरामद हुए हैं, उन आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करके बारीकी से पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News