Video: कैप्टन से इंसाफ मांगने आए लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 01:08 PM (IST)

जालंधर (सोनू): भाजपा समर्थक रिंकल खेड़ा के हत्या मामला में अब तक इंसाफ न होने के कारण उसके भाई और साथी आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को मांग पत्र देने पहुंचे। 

PunjabKesari

दरअसल, कैप्टन अमरेंद्र सिंह आज जालंधर के गुरु गोबिन्द सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर रिंकल खेड़ा के परिवार और लोगों ने कैप्टन को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की लेकिन इसी बीच हंगामा हो गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मांगा था। रिंकल खेड़ा के भाई का कहना है कि वह सिर्फ़ मुख्यमंत्री कैप्टन को मिल कर ज्ञापन देना चाहते थे और उनका मकसद हंगामा करना नहीं था। 

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जुलाई के महीने में भाजपा समर्थक रिंकल खेड़ा की हत्या कर दी गई था। हत्या का आरोप परिवार की तरफ से कांग्रेसी काऊंसलर गुरदीप सिंह नीटू सहित 7 लोगों पर लगाया गया था। अभी तक पुलिस की गिरफ्त में से आरोपी बाहर चल रहे हैं। इसी को लेकर आज रिंकल के परिवार वाले कैप्टन को मांग पत्र देने पहुंचे थे, जिस को लेकर हंगामा हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News