‘आप’ व कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा के बीच पंजाब आ रहे अरविंद केजरीवाल
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 03:55 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने की संभावना दिन-ब-दिन कम होती जा रही है जिसके तहत दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा आए दिन पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ने का दावा किया जाता है जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा 11 फरवरी को लुधियाना के नजदीक रखी गई रैली को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
हालांकि इस रैली को पदाधिकारियों की बैठक का नाम दिया जा रहा है लेकिन इस दौरान काफी हद तक साफ हो जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आप व कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा कि नहीं। इसी बीच खरगे से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 10 फरवरी को लुधियाना के नजदीक ही रैली रख दी गई है जिसे घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को लांच करने का नाम दिया जा रहा है।
जहां खरगे के पंजाब आने से पहले यह तस्वीर साफ करने की कोशिश की जाएगी कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी या कांग्रेस के साथ मिलकर, क्योंकि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में एक साथ भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे दोनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा पंजाब में खुलकर इस गठबंधन का विरोध किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here