पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:17 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज बंगा अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा तथा पूरे सीजन के दौरान किसी भी अनाज मंडी में किसान, आढ़ती, मजदूर सहित गेहूं की खरीद व्यवस्था से जुड़े किसी भी वर्ग को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री कटारूचक ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि एम.एस.पी. 2425 रुपए तय की गई है। किसानों के पैसे 24 घंटे के भीतर उनके खातों में पहुंचाए जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद, लिफ्टिंग, लोडिंग, क्रेट और भुगतान के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों के अलावा पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बाथरूम आदि के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूं की बंपर फसल होने की संभावना है और 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब की मंडियों में 4 लाख 16 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 3 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए माल की 151 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में जमा करा दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार मंडियों में आने वाली गेहूं के हर दाने की खरीद और 24 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।