ध्यानपुर ब्लाक में ड्यूटी दौरान आशा वर्कर की शूगर कम होने से मृत्यु

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 04:53 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): कोविड 19 महामारी दौरान घर-घर जाकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली आशा वर्कर स्वयं गम्भीर बीमारियों का शिकार हो रही है। ध्यानपुर ब्लाक के सब सैंटर खुशहालपुर के गांव मछराला की चार नाबालिग बच्चियों की 36 वर्षीय आशा वर्कर मंजू बाला की ड्यूटी दौरान शूगर कम होने से मृत्यु होने पर पंजाब की आशा वर्करों में सहम का वातावरण व्याप्त है। इससे पूर्व पांच आशा वर्कर कोरोना पीड़ित होकर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर उपचाराधीन है। 

आशा वर्कर व फैसीलिटेटर यूनियन पंजाब गुरदासपुर द्वारा सेहत विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मृतक अंजु बाला के परिवार को पांच लाख रुपए मैडीकल बीमा, परिवारिक सदस्यों को नौकरी के अतिरिक्त बच्चों की मुफ्त शिक्षा के अतिरिक्त बनती एक्स ग्रेशिया राशि दी जाए। इस अवसर पर संगठन के नेता गुरविन्द्र कौर बहरामपुर, अंचल मट्टु बटाला, हरजीत कौर नौशहरा मझा सिंह, कुलविन्द्र कौर, कुलवीर कौर, कांता देवी भुल्लर, प्रभजोत कौर भाम ने आरोप लगाया कि वर्करों को अभी तक सेहत विभाग द्वारा घोषित सुविधाएं जारी नहीं की गई। नाममात्र भत्तों पर अति गर्मी में वर्कर निरंतर बीमार हो रही है इसलिए 28 मई को सब सैंटरों पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News