जलियांवाला कांड के लिए माफी मांगे ब्रिटेनःअश्वनी कुमार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 03:39 PM (IST)

जालंधरः पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार ने 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए ब्रिटिन सरकार को माफी मांगकर प्रायश्चित करने के लिए कहा है।  उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने संसद में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार पर खेद जताते हुए इस घटना पर दुख जताया था। पर इस दौरान उन्होंने एक भी बार माफी नहीं मांगी। थेरेसा ने ब्रिटिश शासन काल में जलियांवाला बाग में जनरल डायर के आदेश पर अंधाधुंध फायरिंग को दुखद बताते हुए इसे ब्रिटिश-भारत इतिहास पर काला धब्बा बताया है।   

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम की सरकार से कम से कम उम्मीद की जाती है कि वह इस मानव त्रासदी के लिए माफी मांगे,ताकि इस घटना को वर्तमान में विश्व का कोई देश न दोहरा सके। उनकी एक माफी इस त्रासदी को तो नहीं भुला सकती पर भारतीयों की पीड़ा को अवश्य कम कर सकती है। ब्रिटेन द्वारा मांगी माफी भविष्य के लिए एक सबक होगी और दुनिया भर में मानवीय, उदारवादी और प्रतिष्ठित राजनीति का कारण बनेगी।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News