जालंधरः हंगामे के दौरान ASI ने नगर निगम के कर्मचारी पर उठाया हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 05:14 PM (IST)

जालंधर (सोनू): बस्ती बावा खेल की नहर पर उस वक्त हंगामा हो गया जब कूड़े से भरा ट्रक लेकर वहां से निकल रहे नगर निगम के कर्मचारी विक्की की टक्कर एक अल्टो कार से हो गई। कार के मालिक ने कर्मचारी को कुछ नहीं कहा लेकिन वहां खड़े ए.एस.आई. की निगम के कर्मचारी से बहस हो गई और ए.एस.आई. ने उक्त कर्मचारी पर हाथ उठा दिया। इसलिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

PunjabKesari

इस मौके निगम के कर्मचारी ने अपने साथियों को इकट्ठे करके बस्ती बावा खेल की नहर पर रोड को जाम कर दिया। कपूरथला जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह ने पहुंचकर मामले को शांत किया और ट्रैफिक को बहाल किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News