ASI ने खुद को गोली मार कर किया सुसाइड, पड़ोसी बोले दो राउंड फायर की आवाज सुनी

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 06:03 PM (IST)

बंगा: बंगा थाने में तैनात एएसआई भोला सिंह की घर में ही गोली लगने साथ संदिघ्ध हालात में मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक गोली एएसआई की रिवाल्वर में से ही चली बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना बंगा के एसएचओ पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है और फिलहाल अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने भोला सिंह का शव कब्ज़े में ले कर सिविल अस्पताल बंगा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उधर मृतक की पत्नी का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वह बाहर थी और घर में उस के इलावा बच्चे भी थे जो सोए पड़े था। हालांकि पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें 2 गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी थी। फिलहाल उसके बेटो के बयानों पर धारा 174 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंचे एसएचओ हरप्रीत सिंह देहल ने कहा कि सब इंस्पेक्टर ने ख़ुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली है। ये भी हो सकता है कि रिवालर साफ़ करते समय गोली चली हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News