पंजाब विधान सभा चुनावः आइए जानिए भाजपा गठजोड़ का 11 सूत्रीय एजेंडा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 01:03 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब विधान सभा के मतदान के लिए 20 फरवरी को वोटें पड़ेंगी। पंजाब को फिर खुशहाली और तरक्की की रास्ते पर लाने के लिए अच्छे राजनीतिक हकीम की जरूरत है, जो पंजाब की नब्ज को पहचान सके और इसका सही इलाज कर सके। ऐसी दिशाहीन निराशाजनक राजनीतिक प्रबंध में प्रधान मंत्री नरेन्दर मोदी के नेतृत्व में एन.डी.ए. की तरफ से पंजाब के लिए ‘सबका साथ सबका विकास ’ अधीन जारी 11 सूत्रीय संकल्प पंजाब के लोगों के लिए एक आशा की किरण लेकर आई है।

यह भी पढ़ेंः गृह मंत्री रंधावा ने दिया कैप्टन व ई.डी. की कार्यवाहियों का जवाब

भाजपा गठजोड़ का स्पष्ट एजेंडा पंजाब को दरपेश हर चुनौती में से राज को निकाल कर विकास की बुलन्दियों तक दोबारा लेकर जाने का है। राज्यों में नशे की लानत और ड्रग सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए सख्त कानून लागू करने, विशेष नशा रोकथाम टॉक्स फोर्स हरेक जिले में स्थापित करने,  नशे के मामलो में फास्ट ट्रैक अदालतें शुरू करने,  नशे प्रति सूचना देने की ओर नकद ईनाम देने, यहां तक मतदान के लिए डोप टैस्ट लाजिमी करने की बात पाई गई है। किसानी का उत्थान पंजाब और देश का उत्थान है परन्तु पंजाब का किसान सरकारों की किसान विरोधी नीतियों कारण ऋणी होकर आत्महत्याएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत-पाक सरहद पर दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, विस्फोटक सामग्री बरामद

इस दुखांत से निजात पाने के लिए भाजपा गठजोड़ ने 5 एकड़ तक के किसानों का सारा कर्ज माफ करने, भूमि रहिेत किसानों को 1 लाख एकड़ जमीन अलाट करने, फसलों के लिए  एम.एस.पी. यकीनी करने, फसली विभिन्नता के लिए सालाना 5 हजार करोड़ रुपए बजट में रखने, 6 हजार रुपए वर्षीय वित्तीय सहायता देने और अधूरे सिंचाई प्राजेकट जल्द पूरे करने का वायदा शामिल है। इस पक्ष से भाजपा गठजोड़ का दृढ़ निश्चय धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के लिए जीरो सहनशीलता को प्राथमिकता देने की तरफ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News