महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित तीसरे ज्योतिष सम्मलेन में 800 लोगों ने मुफ्त में दिखाई कुंडली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:42 PM (IST)

जालंधर ( विशेष ) : एस्ट्रोलॉजर्स ऑफ डिजायर यूनिवर्सिटी की ओर से श्री महालक्ष्मी मंदिर में तीसरे  नि:शुल्क ज्योतिष समेलन का आयोजन करवाया गया, जिसमें संस्थान के संस्थापक डा. आर. सी. शर्मा , डॉ. आशिमा अरोड़ा (प्रधान), अभिनव अरोड़ा, श्री महालक्ष्मी मंदिर प्रबंधक कमेटी के महेश मुखीजा व राहुल बाहरी प्रबंध समिति ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया । जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक निशुल्क कुंडलियां देखी गई और आम जनता के लिए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इसमें 40 ज्योतिषों ने भाग लिया। 800 से अधिक लोगों की कुंडलियां निशुलक में देखी गई। इस ज्योतिष सम्मेलन का शुभ आरम्भ गणपति व नवग्रह पूजन से (लाल किताब के माहिर रविंदर शर्मा द्वारा किया गया। सम्मलेन के दौरान  मुख्य अतिथि विधायक रमन अरोड़ा के बड़े भाई राज अरोड़ा ने ज्योति प्रज्वल्लित की। आईएचआरसी के निदेशक अमनदीप मित्तल ने आए सभी ज्योतिषियों को सम्मानित किया । इस सम्मेलन में कई शहरों से वैदिक कुंडली, वास्तु, अंक ज्योतिष, टैरो कार्ड, वास्तु, ऑरा हीलिंग, रेकी, स्विचवर्ड्स, लाल किताब के माहिर ज्योतिषियों ने भाग लिया।  

सम्मलेन में भाग लेने वालों में रविंदर शर्मा ,सुरेश  शर्मा , साक्षी भार्गव , ममता शर्मा, चार्वी ठाकुर, सौरभ कपूर, आचार्य सोमदेव शास्त्री, जन्तेश कुमार, विपिन कुमार, गौरव शास्त्री, अमित भैया, अर्श शर्मा, अनिता जोशी, ततन्या भारद्वाज, राकेश जैन, जतिंदर कपूर, आशु मल्होत्रा, अंकित जैन, अजय बब्बर, रवि भारद्वाज, गौरव चौहान, विवेक शर्मा, केशव भल्ला, डॉ. हरप्रीत कौर, डा. प्रभजोत सिंह, मानसी दत्त, इष्टपाल सिंह, अनंतजोत सिंह, पीटी, पुस्कर राज अवस्थी, अशोक कुमार  शामिल रहे। इसी के साथ ही साहिल कुमार और प्रहलाद कुमार द्वारा रत्न के उपाए के सामान के स्टॉल भी लगा दिए गए। डॉ. आशिमा अरोड़ा ने  सम्मलेन की सफलता का श्रेय डॉ. आर सी शर्मा को दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News