CWG 2018ः 60 साल बाद इस खिलाड़ी ने तोड़ा मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 02:11 PM (IST)

जालंधरः फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह को हर कोर्इ जानता हैं और उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड आज भी कायम है। 60 साल पहले मिल्खा सिंह ने राष्ट्र खेलों में 400 मीटर दौड़ में एक रिकॉड बनाया था, जिसे कोर्इ भी नहीं तोड़ पाया। मगर आस्ट्रेलिया में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भारतीय खीलाड़ी ने उस रिकॉड को तोड़ दिया। 

PunjabKesari
अब यह रिकॉड भारत के मोहम्मद  अनस याहिया के नाम पर हो गया है। मोहम्मद ने 400 मीटर दौड़ 45.44 सैकेंड में पूरी कर फाइनल में प्रवेश किया है। मिल्खा ने 1958 में मेलबॉर्न में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स के इस दौड़ को 46.6 सैकेंड में पूरा किया था। 
PunjabKesari
भारत के लिए ख़ुशी और गर्व की बात यह है कि इस रिकार्ड को बनाया भी एक भारतीय खिलाड़ी ने और इसको तोड़ा भी एक भारतीय खिलाड़ी ने।   जहां इतने साल पुराना रिकार्ड टूटा है, वही मोहम्मद अनस याहिया ने 400 मीटर दौड़ के फ़ाइनल में दाख़िले से भारत के लिए एक ओर गोल्ड मैडल की आशा जगा दी है और ऐसा करने वाले मोहम्मद अनस दूसरे एथलीट बन गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News