Captain के राज में जनता को नहीं मिल रहा आटा-दाल स्कीम का लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 02:30 PM (IST)

दीनानगरःपूर्व अकाली-भाजपा सरकार की आटा-दाल स्कीम का लाभ लेने के लिए दीनानगर के गांव शादीपुर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांवावासियों ने कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि जब से नई सरकार सत्ता में आई है,उन्हें आटा-दाल स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार द्वारा गेहूं भी 6 माह बाद भेजा जा रहा है,पर दाले देनी तो बिल्कुल बंद कर दी है। उन्होंने कैप्टन सरकार से मांग की है कि आटा-दाल स्कीम   चालू रखी जाए ताकि गरीब जनता इसका लाभ उठा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News