फैक्टरी वर्कर पर तेजधार हथियारों से वार, बचाव करने आए मालिक पर भी जानलेवा हमला
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 01:13 PM (IST)

लुधियाना : गांधी मार्कीट के पास स्थित बसंत नगर में एक फैक्टरी वर्कर पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब वर्कर भागकर फैक्टरी के पास आया तो बीच-बचाव में आए फैक्टरी मालिक पर भी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया और आसपास के लोगों पर भी तेजधार हथियार से वार किए।
हमलावरों ने फैक्टरी मालिक के पास मौजूद कैश बैग भी छीनने की कोशिश की थी लेकिन वह कैश बैग अंदर ले गए। इसके बाद लोगों के एकत्र होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना में वर्कर के हाथ में गहरा घाव हो गया है जिसे सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका ऑप्रेशन हुआ है। उधर, यह सारी घटना पास ही लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस पहुंच गई जो मामले की जांच में जुट गई है।
फैक्टरी मालिक दिनेश सोनी ने बताया कि बसंत नगर की गली नंबर-1 में उसकी फैक्टरी है जहां शिवजोर काम करता है जोकि उसका रिश्तेदार भी है। वह घर जा रहा था कि कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। वह भागता हुआ फैक्टरी के अंदर चला गया। हमलावर भी उसके पीछे-पीछे फैक्टरी के अंदर घुसने लगे। जब उसने बीच-बचाव किया तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद बाहर खड़े उसके कुछ वर्करों पर भी युवकों ने हमला कर दिया। जब उनका शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी धमकाते हुए फरार होगए। फिर उन्होंने सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उधर, पुलिस का कहना है कि घायल के बयान लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या