बड़ी खबरः जेल में बंद Gangster ने जेल सुपरिटेंडेंट पर किया जानलेवा हमला , बाल-बाल बचे
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 08:44 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब की जिला जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित बी कैटेगरी के गैंगस्टर जसदेव सिंह जस्सी ने 2 सहायक जेल सुपरिटेंडेंट पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों सहायक जेल सहायक जेल सुपरिटेंडेंट को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि गत दिवस इसी गैंगस्टर की एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें इसने एक प्राईवेट चैनल के पत्रकारों से बातचीत करते जेल प्रशासन पर कथित दोष लगाए थे। उपचाराधीन सहायक सुपरिटेंडेंट तरसेम सिंह ने बताया कि जब वह चैकिंग कर रहे थे तो उसने चमचे से हमला कर दिया। तरसेम सिंह अनुसार गैंगस्टर की ऑडियो वायरल होने के बाद आज जज साहिब ने सजा सुनाई थी। इसी रंजिश के चलते हमला किया गया। फिलहाल दोनों घायल जेल सुपरिटेंडेंट तरसेम सिंह और प्रितम सिंह का इलाज चल रहा है और जांच की जा रही है।