पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी पर तेजधार हथियारों से हमला, ऐसे बचाई जान..
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 01:37 PM (IST)

गुरदासपुर: कादियां के गांव कोट टोडर मल्ल के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी गुरदीप सिंह मत्ता पर जानलेवा हमले होने की खबर मिली है।
बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी गुरदीप सिंह एक मैकेनिक की दुकान पर अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवा रहा था, तभी अचानक इलाके के ही 2 भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस दौरान मत्ता ने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कबड्डी खिलाड़ी गुरदीप सिंह मत्ता की गांव के कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई थी, जिस पर गांव वालों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन अगले दिन जब गुरदीप अपने गांव में था तो वह अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवा रहा था, तब ही दूसरे पक्ष ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी तरफ हमलावरों में से एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है , जिसने मत्ता और उसके एक साथी के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाया है। उधर, डी.एस.पी. राकेश कक्ड़ ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी पर हुए हमले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।