छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर हमला, महिला कांस्टेबल सहित 3 पुलिस कर्मी घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 01:53 PM (IST)

बटाला : बीती देर रात गांव चैनेवाल में छापेमारी करने गई पुलिस पार्टी के ऊपर कुछ लोगों द्वारा हमला करते हुए एक महिला कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मियों के घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ मनजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ रात करीब 10 बजे सी.ए.एस.ओ अभियान के लिए निकले थे कि गुप्तचर ने गुप्त सूचना दी कि गांव चैनेवाल का रहने वाला हीरा मसीह पुत्र शिंगारा मसीह अवैध शराब बेचने का धंधा करता है, जिस पर उनके नेतृत्व में पुलिस दल ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापा मारा तो उक्त व्यक्ति कैनी में अवैध शराब व बोतलें लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था, जिसे पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पार्टी बरामद अवैध शराब की नाप तोल करने का प्रबंध कर ही रही थी कि इसी दौरान गुलजार मसीह पुत्र हरनाम मसीह ने कहा कि हमारे गांव में घुस कर हमें परेशान करने वाले इनको मजा चिखा दो, जिस पर उक्त व्यक्ति सहित तोशी पत्नी दानी मसीह दानी मसीह पुत्र हरनाम मसीह, बेवी पत्नी जस्सा मसीह, देबा पुत्र बादल, सन्नी पुत्र गुलजार मसीह व रंगा पुत्र बादल सभी निवासी गांव चैनेवाल ने मिलकर मार देने की नीयत से कृपाणों व दातरों से लैस होकर पुलिस पार्टी पर ईंट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया और गिरफ्तार व्यक्ति हीरा मसीह को हिरासत से छुड़ा लिया।

 थाना प्रमुख ने आगे बताया कि इसी दौरान पुलिस दल में शामिल सिपाही मनप्रीत सिंह और महिला सिपाही कविता सहित सिपाही जतिंदर सिंह घायल हो गए तो पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने हेतु हवाई फायर भी किए और घायल उक्त पुलिस कर्मचारियों को सी.एच.सी डेरा बाबा नानक में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और मौके से बरामद शराब की मिनती करने पर 9 बोतलें शराब पाई गई। एस.एच.ओ मनजीत सिंह और जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ली में कुछ अज्ञात लोगों समेत उक्त 8 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा नं.24 धारा 307, 353, 332, 224, 225, 149 आई.पी.सी एवं एक्साइज एक्ट तहत केस दर्ज कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News