फाइनेंस कम्पनी को लूटने की कोशिश ऐसे हुई नाकाम, एक आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 03:23 PM (IST)

मल्लांवाला : मल्लांवाला के फिरोजपुर रोड स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में 4 लुटेरों द्वारा लूट की कोशिश असफल रही। एक बड़ी लूट होने से बच गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे 4 हथियारबंद लुटेरे मल्लांवाला फिरोजपुर रोड पर छत पर बने फाइनेंस कार्यालय में गए। सुखराज सिंह पुत्र अवतार सिंह ने बताया कि उनकी दुकान के ऊपर भारत फाइनेंस का कार्यालय है और वह दुकान की सफाई कर रहा था तभी एक स्विफ्ट कार आई, जिसमें 4 युवक निकले तथा ऊपर फाइनेंस कम्पनी दफ्तर में चले गए बाहर के व्यक्ति होने का शक हुा जिसके बाद उसने सीढ़ी का दरवाजा बंद कर दिया।

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिद्धू ने रोड रेज मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से की यह मांग

उधर ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सुरेश सिंह ने बताया कि वह ऑफिस में बैठा था और 4 व्यक्ति जिनके पास रिवॉल्वर थी। उन आरोपियों ने आते ही रिवॉल्वर सुरेश पर तान दी और चाबी मांगने लगे और कहा कि जो कुछ भी है उन्हें दें दिया जाए। इतने में नीचे सीढ़ियों पर शोर मचना शुरू हो गया लूटेरे आ गए जिससे वह लोग भाग गए। इन लुटेरों में से एक को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार जब लुटेरें भागने लगे तो उनमें से एक व्यक्ति को सुखराज सिंह ने खीड़की से बाहर खींचना चाहा तो लुटेरों में से एक ने गोली चला दी। गोली सुखराज सिंह की बाजू के कपड़े से निकल गई थी।

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे पंजाबियों के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. फिरोजपुर नरिंदर भार्गव, एस.पी.डी. फिरोजपुर मनमिंदर सिंह, डी.एस.पी. संदीप सिंह जीरा, जसविंदर सिंह एस.एच.ओ. मक्खू और एस.एच.ओ. जतिंदर सिंह मल्लांवाला भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News