Punjab : पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश, Firing में 2 पुलिस कर्मियों सहित 5 घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 05:13 PM (IST)

फिरोजपुर  : फिरोजपुर के थाना आरिफके के पुलिस कर्मचारियों को लोगों द्वारा बंधक बनाने की कोशिश की गई और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और लोगों की भीड़ से जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन सिवलियन और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है और सभी की हालत खतरे से बाहर है।

PunjabKesari

PunjabKesari

इस बारे जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि गत रात्रि देर थाना आरिफके की पुलिस जब नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल के साथ हादसा हुआ है जिसमें कुछ लोगों को चोटें लगी है और मोटरसाइकिल सवारों ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थाना आरिफके के एसएचओ और उनकी पुलिस पार्टी जब बताई गई जगह पर पहुंची तो उन्हें यह पता चला कि हादसे में जो लोग घायल हुए थे वह अपने घर चले गए हैं और मोटरसाइकिल सवार जो बहुत नशे में थे। गांव चक्क हामद की ओर चले गए हैं तो पुलिस पार्टी जब उस गांव में पहुंची और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों से पूछताछ की तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने पुलिस पर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया तथा पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की गई। जिस दौरान पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी जिसमें 3 सिवलियन और 2 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हो गए। पुलिस द्वारा इस घटना की जांच और कार्रवाई की जा रही है । बताया जाता है कि इस घटना में एक महिला के भी फेक्चर हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News