सावधान! पुलिस हुई सख्त, मोबाइल विंग ने कई वाहन चालकों के कटे चालान
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 01:08 PM (IST)
मलोट: जिला श्रीमुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा गठित मोबाइल विंग ने आज मलोट के दानेवाला चौक में औचक चैकिंग की। इस मौके पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।
इस संबंध में डी.एस.पी. मलोट फतेह सिंह बराड़ ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस कप्तान भागीरथ सिंह मीना के निर्देश पर आज मलोट शहर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर जसकरनदीप सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि नए साल को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना और लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
वहां विभिन्न कार्यक्रमों के चलते पुलिस ने चैकिंग और नाकाबंदी अभियान तेज कर दिया है। इसका मकसद बुरे तत्वों पर नजर रखना है। उन्होंने कहा कि इस जिला मोबाइल विंग ने अप्रत्याशित रूप से नाके लगा चैकिंग करने का अभियान चलाया है, जिसके अनुसार आज मलोट में नाके के तहत वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
इस मौके पर पुलिस गलत काम करने वालों और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जाएगा। उन्होंने शहर व क्षेत्रवासियों को नए साल की बधाई दी और सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा के नशे विरुद्ध मुहिम तहत लोगों के पूर्ण समर्थन की आवश्यकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here