9 महीने का बच्चा तड़प-तड़प कर तोड़ता रहा दम और साथ बेखौफ माता-पिता सोते रहे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 12:13 PM (IST)

डेराबस्सीः गांव बेहड़ा में साढ़े 9 महीने के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता साथ ही सो रहे थे। पता लगने पर बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला गया। बच्चे को डेरा बस्सी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई से पहले पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। गांव बेहड़ा में बी.एल.टेक्सटाइल कंपनी में जिला हरदोई यू.पी. से प्रदीप कुमार काम करता है। वह कंपनी के क्वार्टरों में ही अपनी पत्नी और साढे 9 महीने के बच्चे के साथ रह रहा है। प्रदीप अनुसार नाइट ड्यूटी करने के बाद वह दोपहर का खाना खाकर कमरे में अपने परिवार के साथ सो गया था, साथ ही एक पानी की भरी बाल्टी पड़ी हुई थी। 

प्रदीप ने बताया कि करीब 20 मिनटों बाद उन्हें पता लगा कि बच्चा पानी में डूबा हुआ था और उसके पैर ऊपर की तरफ थे। उस समय वह बच्चे को लेकर अस्पताल गए पर बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस की तरफ से सी.आर.पी.सी. 174 की धारा के तहत कार्रवाई की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News