बादलों को बचाने के लिए बैंस ने कैप्टन को लिया आड़े हाथ
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 03:22 PM (IST)

लुधियाना: लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने बादल परिवार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को आड़े हाथ लिया है। बैंस ने कहा कि जितनी देर तक कैप्टन मुख्यमंत्री हैं, उतनी देर तक बादलों का कुछ नहीं हो सकता।
बैंस ने कहा कि कांग्रेस में सच्चे लोग एक तरफ हैं और माफिया चलाने वाले दूसरी तरफ और कैप्टन की जुंडली माफिया चला रही है। इस मौके उन्होंने हरसिमरत बादल पर भी हमला बोलते कहा कि हरसिमरत ने कैबिनेट मंत्री बनकर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बादल परिवार लालची परिवार है।