अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद बाजवा ने कैप्टन को किया खुला चैलेंज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:02 PM (IST)

जालंधरः कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को खुला चैलेंज किया गया है। बाजवा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पंजाब कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके बाद बाजवा ने कहा कि मेरा जवाब पंजाब के लोगों के लिए है और मुझे कैप्टन अमरेंद्र सिंह की चालें झुका नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मैं खुले तौर पर कैप्टन को कहता हूं कि मेरे द्वारा उठाए मुद्दों पर वह मेरे साथ सार्वजनिक बहस करें और जनता को फैसला करने दिया जाए।

आज उन्होंने मीडिया में बयान जारी करते हुए कैप्टन को सीधे-सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन ईधर-उधर की बातें ना करें जबकि सही-सही जवाब दें कि कांग्रेस का काफिला दिन प्रतिदिन क्यों बिखर रहा है। गौरतलब है कि बाजवा ने पंजाब केसरी के सीनियर पत्रकार से बातचीत करते हुए शरेआम पंजाब के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की थी। जिसके बाद आज बाजवा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पंजाब कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें कैप्टन की अगुवाई में सभी मंत्रियों ने बाजवा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News