Video: खैहरा की नई पार्टी पर क्या बोले बलजीत सिंह दादूवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 04:20 PM (IST)

बठिंडाः सरबत खालसा के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने बादलों और कांग्रेस को पंजाब की सत्ता से बाहर करने के लिए पंजाब के हक में पार्टियों को एक मंच पर आने की अपील की है। 

PunjabKesari

'पंजाब केसरी' से बातचीत करते हुए दादूवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सुखपाल खैहरा को अलग पार्टी बनाने का पूरा हक है पर अगर वह रजवाड़ाशाहियों को पंजाब की सियासत से चलता करें और पंजाब के लिए कुछ अच्छा करना चाहते है तो टकसालियों और अन्य पंजाब के गुटों को एक मंच पर आना होगा। दादूवाल ने कहा कि चाहें सारे गुट एक पार्टी नहीं बन सकते तो उन्हें गठबंधन कर लेना चाहिए। 

PunjabKesari

इसके साथ ही दादूवाल ने श्री हरिमंदर साहिब में तस्वीरां खीचने पर एस.जी.पी.सी. द्वारा लगाई गई पाबंदी को सही करार दिया है। दादूवाल ने कहा कि यह देरी से आया अच्छा फैसला है। साथ ही दादूवाल ने एस.जी.पी.सी. में चल रहे वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने की मांग की है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News