पंजाब में अब दुकानों पर नहीं बेच पाएंगे ये सामान, अगर नहीं माने आदेश तो...

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में युवाओं को नशे की लत से बचाने और उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए अहम फैसला लिया गया है। संगरूर जिले के उपली गांव में एनर्जी ड्रिंक्स जैसे स्टिंग, चार्ज, रेड बुल, हेल आदि की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है। इस संबंध में लोगों जानकारी देने वाले फ्लेक्स बोर्ड गांव के प्रवेश द्वारों पर लगाए गए हैं। 

पंचायत द्वारा एनर्जी ड्रिंक्स को बेचने और स्टॉक न करने की अपील दुकानदारों ने की गई है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकानदार एनर्जी ड्रिंक्स बेचता पाया गया तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। कम उम्र में एनर्जी ड्रिंक्स पीने की आदत बच्चों को नशे की ओर धकेल सकती है जिस कारण ये फैसला लिया गया है। 

इसके साथ ही पंचायत द्वारा कुल 9 आदेश जारी किए गए हैं। इनमें एनर्जी ड्रिंक बेचने पर रोक और उल्लंघन पर सामाजिक बहिष्कार, गांव में नशा करने या बेचने वाले की जमानत न करवाना, प्रवासियों को गांव में घर किराय पर देने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करवाना, गांव के ही लड़का-लड़की की शादी के खिलाफ प्रस्ताव पास किए गए है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News