वायरस के कारण बैंक की शाखा सील, 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 01:39 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): कोरोना महामारी का इलाके में प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके अंतर्गत लुधियाना सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक की शाखा माछीवाड़ा के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण बैंक सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस बैंक में काम करते मैनेजर समेत 3 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए है जबकि दो कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 

कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आने के कारण फ़िलहाल बैंक सोमवार तक सील कर दी गई है। लुधियाना सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक की शाखा माछीवाड़ा के साथ इलाके के हज़ारों ही किसान जुड़े हुए हैं जो कि आजकल रोज़मर्रा बैंक में लेनेदेने करने के लिए आ रहे हैं। जिस कारण पिछले कुछ दिनों से बैंक में लेनेदेने करने आए उन पर भी यह संकट मंडरा रहा है। 

सेहत विभाग की तरफ से जहां रोज़मर्रा 200 व्यक्तियों के टैस्ट किये जाते थे उनकी संख्या बढ़ा कर 400 कर दी गई है। कोरोना टैस्टों की रिपोर्ट अनुसार रोज़मर्रा 5 से 7 मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। माछीवाड़ा इलाके में कोरोना इस समय पूरे शिखरों पर है जिस के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News