कर्फ्यू में लोगों को मिलेगी राहत, कल से जालंधर में 2 घंटे के लिए खुलेंगे बैंक

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 09:56 PM (IST)

जालंधरः जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू से लोगों को राहत देने का फैसला किया है। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार से दो घंटे के लिए जालंधर जिले के तहत आते बैंक खोलने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि सुबह 10 से 12 बजे तक बैंक खुलेंगे और यह भी जानकारी मिली है कि कैश निकालने व डिपाजिट का ही काम होगा। इसके अलावा कोई और सुविधा बैंक उपलब्ध नहीं करवाएगा।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन तथा मुख्य बैंकों के अधिकारियों के बीच आज बैठक के दौरान बैंक खोलने तथा व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई। बैंकों के साथ-साथ एटीएम में कैश की व्यवस्था भी की जाएगी। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार बैंक में लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी। बैंकों के बाहर भीड़ भी नहीं जुटने दी जाएगी। बैंक के गेट पर ही एक कर्मचारी ग्राहक से चैक ले लेगा जिसे तुरंत सैनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद वही कर्मी गेट पर ग्राहक को पैसे पकड़ा देगा। इसके अलावा जिले में सभी बैंकों की सारी शाखाएं नहीं खोली जाएंगी। केवल कुछ बैंकों की शाखाओं में ही काम होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News