श्री गुरू नानक देव जी के विवाह पर्व पर ''बटाला'' को बनाया जा सकता है नया जिला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 01:53 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला जो राजनीतिक दृष्टी व उद्योगिक दृष्टी से एक महत्वपूर्ण शहर है और जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करता है। परन्तु इसके बावजूद कई छोटे शहरों को पिछले कुछ समय के दौरान सरकारों ने जिले तो बना दिए परन्तु बटाला पूरी तरह नजरअंदाज होता रहा है।  आज भी बटाला को जिला बनाने के लिए कई पार्टियां लगातार पंजाब सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रही हैं। परन्तु इसके बावजूद आज भी बटाला को जिला बनाने की कोई पहलकदमी नहीं की जा रही है।  इसके चलते बटालावासियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। 

यहां यह जिक्रयोग्य है कि पुलिस जिला बटाला में 13 पुलिस स्टेशन, 14 पुलिस चौंकियां, 740 गांव, 16 कानूनगो सर्कल, 160 पटवार सर्कल जबकि 5 ब्लॉक जिनमें बटाला, कादियां, श्री हरगोबिन्दपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां व डेरा बाबा नानक शामिल हैं, वहीं पुलिस जिला बटाला में 2 सब डिवीजन, 4 सब तहसीलें, 5 विधान सभा हलके और लगभग 12 लाख के करीब जनसंख्या है। पुलिस जिला बटाला पूर्ण रैविन्यू जिला बनने की सभी शतें पूरी करता है और सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द बटाला को पूर्ण जिला घोषित करे। यहां यह जिक्रयोग्य है कि 13 सितम्बर को श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह बटाला को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News