बटाला फैक्टरी ब्लास्टःखुलने लगी हादसे की परतें,धमाके से दहल उठा था शहर

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 02:26 PM (IST)

गुरदासपुर: बटाला की पटाखा फैक्टरी में 4 सितम्बर को हुए धमाके से पूरा शहर दहल उठा। इस धमाके में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं करोड़ों का नुक्सान भी हुआ। वहीं बिना मंजूरी के सरेआम चल रही पटाखा फैक्टरी को लेकर प्रशासन पर सवाल भी उठे। अब धमाके की परतें भी खुलनीं शुरू हो गई हैं।  पटाखा फैक्टरी का ऐफीडैविट 2017 में वहां हुए हादसे के बाद लिखा गया था।

इसमें समकालीन मालिक जसपाल सिंह ने मोहल्ला वासियों के साथ वायदा किया था, कि वह आगे से इस जगह पर पटाखे बनाने का काम नहीं करेगा और न ही यहां स्टोर करेगा। सिर्फ वहां आर्डर बुकिंग और सेल का काम ही होगा परन्तु वह अपने वायदे पर खरा नहीं उतरा। इसी कारण अब दर्जनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें कि इस बटाला हादसे में फैक्टरी मालिक का पूरा परिवार भी खत्म हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News