बटाला फैक्ट्री ब्लास्ट: फैक्ट्री मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 03:10 PM (IST)

बटाला: बुधवार को बटाला में हुए फैक्ट्री बम धमाके के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर ली गई है। फैक्ट्री मालिक जसपाल सिंह के खिलाफ गैर-इरादा कत्ल सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एस.एस.पी. उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने मीडिया में जारी बयान में कहा है कि इस पटाखा फैक्ट्री का लाइसैंस 2013 में रद्द हो चुका है। वर्ष 2017 में धारा 304 के तहत इस मामले में एफ.आई.आर पहले से दर्ज है। उन्होंने कहा कि इसकी न्यायकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते दिन बटाला में हुए फैक्ट्री धमाके में करीब 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रू प से जख्मी हो गए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बचाव कार्य किए जा रहे हैं। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को 50-50 हजार तथा कम जख्मी हुए लोगों को 25-25 हजार देने की घोषणा की है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News