बठिंडा छावनी फायरिंग केस: आरोपी फिर इतने दिनों के रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:00 AM (IST)

बठिंडा: एशिया की सबसे बड़ी आर्मी छावनी में 4 जवानों के कत्ल के आरोपी देसाई मोहन को अदालत ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले वह 3 दिनों के रिमांड पर था। जानकारी के अनुसार वह अभी भी पुलिस को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहा। वह नई कहानियां पेश कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है लेकिन पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। 

गौरतलब है कि 12 अप्रैल को देसाई मोहन ने कैंट की 80 मीडिया रैजीमेंट यूनिट के 4 जवानों को जब वे सो रहे थे, चोरी की लाइसेंस राइफल से गोली मार दी थी। अपने जुर्म को छिपाने के लिए आरोपी उक्त घटना का चश्मदीद बन गया था लेकिन पुलिस और फौज द्वारा की गई जांच दौरान जब आरोपी ने पूछताछ दौरान अपना बयान बदल लिया तो पुलिस ने उसे 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। जो 20 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर चल रहा था। 

एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपी पुलिस पूछताछ दौरान नई कहानियां सुना रहा है लेकिन पुलिस गहराई से उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिमांड दौरान वह आरोपी से पता लगाना चाहती है कि कत्ल की घटना के बाद उसकी मदद किसने की और वह किसके संपर्क में था। हालांकि आरोपी ने पूछताछ दौरान पुलिस के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी का 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे वीरवार को फिर से अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News