वाहन चलाते समय हो जाएं सावधान!, कहीं आप भी न बन जाएं इस गैंग का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शहर में लुटेरों और चोरों का आतंक जारी है। लूटपाट व छीनाझपटी की खबरें रोजमर्रा की आम बात हो गई है। ऐसे में एक ऐसा गैंग सक्रिय होने की खबर सामने आई है जो लोगों से जबरदस्ती पैसे वसूल रहा है। हालांकि इसे लेकर पुलिस कोकोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। उधर, ए.डी.सी.पी. कंवल प्रीत का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है। अगर उन्हें ऐसी कोई भी शिकायत मिलती है तो वह जरूर एक्शन लेंगे।

आपको बता दें कि उक्त गैंग का शिकार हुए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जिसमें उसने कहा कि वह एक दिन घर वापिस जा रहा था तो रास्ते में शरारती तत्व ने उनकी कार को खुद ही टक्कर मारी और बाद में हुए नुक्सान का भुगतान करने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने कहा कि उसे गंभीर चोटें आई हैं। पैसे न देने पर शख्स ने पीड़ित को धमकी दी। अपने अन्य साथियों को बुलाकर रोड जाम कर करेगा। पीड़ित शख्स ने मामले में फंसने की बजाय उसे 250 रुपए देकर अपना पीछा छुड़वाया। आगे जानकारी देते हुए पीड़ित शख्स ने बताया कि गुरु नानक मिशन चौक में उसी शख्स ने फिर से उसकी गाड़ी रोकनी चाहिए लेकिन जब उसने पहचान लिया तो वह वहां से फरार हो गया। 

ऐसा ही एक और मामला मकसूदां फ्लाईओवर से भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि शख्स ने उससे 1500 रुपए मांगे। पैसे न देने पर पुलिस केस करने और रोड जाम करने की धमकी दी जिसके चलते पीड़ित ने मामले ने पड़ते हुए उसे 1000 रुपए दिए। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के बाद पीड़ित लोगों ने दावा किया है कि शरारती तत्व फर्जी दुर्घटनाएं कर उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News