Social Media पर दोस्त बनाते समय रहें सावधान, कहीं आपके साथ भी न हो जाए कुछ ऐसा

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 12:57 PM (IST)

जालंधर : खुद को ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन का प्रधान बताने वाले व्यक्ति व उसके भाई के खिलाफ एक महिला से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए पहले सुविधा सेंटर में उसे नौकरी दिलाने के लिए उसके खाते में 2250 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद व्यक्ति ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 1.22 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में कथित अध्यक्ष के भाई को इसलिए आरोपी बनाया है क्योंकि महिला और उसकी बेटी की मेडिकल फीस उसके खाते में भेज दी गई थी।

पुलिस को दी शिकायत में जालंधर कुंज निवासी कमलजीत कौर ने बताया कि कुछ समय पहले प्रभजीत सिंह बेदी नाम का व्यक्ति उसका फेसबुक फ्रेंड बना था। जब बेदी ने उसे मैसेज किया और उसके बारे में पूछा तो कमलजीत ने कहा कि वह नौकरी करना चाहती हैं। प्रभजीत सिंह ने उसे झांसा दिया कि उसके कई परिचित हैं और वह उसे सुविधा केंद्र में नौकरी दिलवा देगा। बेदी ने सुविधा केंद्र प्रॉस्पेक्टस के लिए अपने गूगल पे में 2,250 रुपए ट्रांसफर किए। काफी देर तक प्रभजीत सिंह ने उनसे बात नहीं की। जब उसने रिजल्ट के बारे में पूछा तो बेदी ने कमलजीत कौर का नंबर लिया और फिर व्हाट्सएप पर चैट करने लगी।

कमलजीत कौर ने कहा कि उन्होंने बातचीत के दौरान प्रभजीत सिंह बेदी को बताया कि उनका कनाडा का वीजा रद्द कर दिया गया था लेकिन अब वे वर्क परमिट के लिए फिर से कोशिश कर रही हैं। ऐसे में प्रभजीत ने कहा कि उनका कजिन कनाडा में बसा हुआ है, जिसके वहां मॉल, फर्म और स्टोर हैं। उसकी मदद से वह उसे कनाडा भेज सकता है। जब कमलजीत कौर ने पैसे न होने की मजबूरी बताई तो प्रभजीत सिंह ने उसे विश्वास में लेने के लिए कहा कि उसके चाचा के पास बहुत पैसा है जो हर साल भारत से 10 लोगों को अपनी कंपनियों के लिए ले जाता है और अगर वह जाना चाहती है तो वह जोड़ देगा। सूची में उसका नाम, जिसकी कीमत बहुत कम होगी।

कमलजीत कौर ने उसे झांसा देकर अपना और अपनी बेटी का नाम लिखने को कहा। विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रभजीत सिंह ने बैंक में 50-50 हजार रुपए ट्रांसफर किए और फिर कमलजीत के मेडिकल के लिए 10 हजार रुपए और अपनी बेटी के मेडिकल के लिए 12,500 रुपए अपने भाई बलजिंदर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर लिए। पैसे लेने के बाद प्रभजीत सिंह ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उससे बात करना भी बंद कर दिया। इस संबंध में कमलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दी है। प्रभजीत सिंह ने अपने भाई के साथ मिलकर कमलजीत कौर के साथ 1,24,750 रुपए की ठगी की। काफी पूछताछ के बाद आरोपी प्रभजीत सिंह उसका भाई बलजिंदर सिंह बेदी पुत्र गुरबचन सिंह बेदी निवासी एम.आई.जी. फ्लैट गढ़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News