हथियारबंद व्यक्तियों ने पेलेस संचालक व अन्यों को बनाया बंधक, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 02:03 PM (IST)

मोगा (आजाद): धर्मकोट के शगुन पेलेस पर तीन दर्जन के करीब हथियारबंद व्यक्तियों की तरफ से रंजिश के चलते कथित तौर पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत के साथ पेलेस के संचालक सहित वहां काम करने वाले अन्य व्यक्तियों को बंधक बनाकर मारपीट करने के अलावा तोड़फोड़ कर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना धर्मकोट के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गाड़ियां और मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः जलालाबाद बम ब्लास्ट मामला: इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कर रही टाल-मटोल

इस संबंधी पेलेस के संचालक गुरदीप सिंह निवासी धर्मकोट की शिकायत पर त्रिलोचन सिंह निवासी धर्मकोट, रुपिन्दर सिंह निवासी गांव रसूलपुर, जसविंदर सिंह, कंता दोनों निवासी गांव शेरपुर तायबां, रणजीत सिंह निवासी गांव बाकरवाला, अजय निवासी गांव नूरपुर हकीमों, लक्खा निवासी धर्मकोट, हरकोमल सिंह निवासी धर्मकोट और 25-30 अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भुपिन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह और रणजीत सिंह को काबू करने के अलावा गाड़ियां और मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरदीप सिंह और उसके बेटे सतनाम सिंह ने आरोप लगाया कि वह पेलेस के काम के साथ-साथ आढ़त का काम करता है, जबकि आरोपी त्रिलोचन सिंह भी आढ़त का काम करता है।

यह भी पढ़ेंः दुकान में आग लगने से हज़ारों का सामान जलकर हुआ राख

उनका करीब वर्ष 2003 से आपस में लेन-देन चलता आ रहा है और एक-दूसरे के पास हमारे दस्तावेज भी पड़े रहते हैं। उसने कहा कि बीते दिन आरोपी जो हथियार और तेजधार हथियारों के साथ लैस थे, कई गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उनके मैरिज पेलेस में आ धमके और आते ही सभी ने उन्हें, उनके बेटे गुरदीप सिंह और वहां मौजूद अमनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह, गोरा सिंह आदि को पकड़ कर मारपीट करनी शुरू कर दी और बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। पेलेस में लगे कैमरों की तोड़फोड़ करने के अलावा डी.वी.आर. उतार लिया और पेलेस और उनके कार्यालय की तोड़फोड़ भी की। अलमारियों को तोड़ कर उसमें पड़े जरूरी दस्तावेज, जिनमें रजिस्ट्रियां और अन्य कई दस्तावेज थे, निकाल कर बोरियों में भरकर ले गए और पैसे भी निकाल लिए।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: जालंधर-कपूरथला रोड पर गोली चला छीनी कार

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें मार देने की नीयत के साथ गोलियां भी चलाई, परन्तु वह जमीन पर गिर गया और बहुत मुश्किल के साथ जान बचाई। जब उन्होंने कोलाहल पाया तो हथियारबंद व्यक्ति भाग गए, उसके बाद किसी तरह पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन एक्वायर हुई थी, जिसका उन्हें मुआवजा मिला था और कथित आरोपी उनसे पैसों की मांग कर रहे थे, जबकि उन्होंने एक-दूसरे पर भरोसा कर एक-दूसरे के साथ लेन-देन करते थे और वह इसका फायदा उठाना चाहते थे, क्योंकि उनके एक-दूसरे के पास अष्टाम और अन्य दस्तावेज पड़े रहते थे। जब इस संबंध में थाना प्रमुख इंस्पेक्टर दलजीत सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि तीन दोषियों को काबू कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News