अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय किया जा रहा गुमराह, ATP ने दिए क्रॉस चेकिंग के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 02:17 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : फिरोजपुर रोड पर अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय इंस्पेक्टर द्वारा आला अधिकारियों को गुमराह करने का मामला सामने आया है। जिसके तहत ए.टी.पी द्वारा इंस्पेक्टर की रिपोर्ट को खारिज करते हुए क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां बताना उचित होगा कि पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा फिरोजपुर रोड पर बन रही आधा दर्जन से ज्यादा सिक्स केटेगरी की बिल्डिंगों को लेकर मई के दौरान नगर निगम कमिश्नर को शिकायत भेजी गई थी। इस शिकायत में उपरोक्त बिल्डिंगे बनाने के लिए नगर निगम द्वारा पास किए गए नक्शे की मियाद खत्म होने के अलावा ओवर कवरेज होने की बात कही गई थी जिसके बावजूद जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत के चलते फिरोजपुर रोड पर अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। 

इसे लेकर ब्लाक 35 के इंस्पेक्टर कमल द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें फिरोजपुर रोड पर बन रही बिल्डिंगों के निर्माण के लिए नक्शे पास होने का दावा किया गया है। यह रिपोर्ट पूर्व ए.टी.पी मदनजीत बेदी द्वारा एम.टी.पी. को भेज दी गई थी, जिसे लेकर एम.टी.पी रजनीश वधवा द्वारा कोई फैसला नहीं किया गया। अब एम.टी.पी का चार्ज देख रहे एस.ई. रंजीत सिंह द्वारा यह रिपोर्ट वापिस ए.टी.पी. को भेज दी गई है। इस रिपोर्ट से ए.टी.पी. नवनीत सिंगला सहमत नहीं हैं और उन्होंने इंस्पेक्टर कमल को फिरोजपुर रोड पर बन रही बिल्डिंगों के निर्माण के दौरान नियमों का उल्लंघन होने को लेकर स्पष्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ए.टी.पी. द्वारा खुद भी साईट विजिट करने की बात कही गई है। 

डिवेलप हो रही है हॉस्पिटल लेन, कम्पलीशन प्लान के बिना चालू करने की तैयारी

शिकायत में जिक्र किया गया है कि फिरोजपुर रोड पर बन रही ज्यादातर बिल्डिंगों में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर अस्पताल से संबंधित नियमों का पालन होने को लेकर चेकिंग करने की मांग की गई है क्योंकि कम्पलीशन प्लान के बिना अस्पताल चालू करने की तैयारी की जा रही है।

4 महीने बाद भी कार्रवाई न होने को लेकर सी.एम के पास पहुंची शिकायत

एन.जी.ओ के सदस्यों द्वारा मई के दौरान शिकायत की गई थी लेकिन अब तक अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ ब्लाक 35 के इंस्पेक्टर कमल द्वारा तोड़ने या सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे लेकर अब नए सिरे से सी.एम. मान को शिकायत भेजी गई है, जिसमें फिरोजपुर रोड पर बन रही बिल्डिंगों के निर्माण के दौरान पार्किंग नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया है। जिसके लिए जिम्मेदार नगर निगम जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के खिलाफ पंजाब म्युनिसिपल कार्पोरेशन एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News