हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वाले सावधान, इस दिन से शुरू होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 03:56 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): जिन वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है, वे सावधान हो जाए। ट्रैफिक पुलिस अगले सप्ताह से कार्रवाई शुरू करने जा रही है।
महानगर की ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी 8 दिसंबर से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी जारी कर दी है जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी। बता दें कि इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस ने कई महीने लगातार ऐसे वाहन चालकों के ताबड़तोड़ चालान किए थे।