20 घंटों की बारिश ने खोली कैप्टन-बादलों के 20 सालों के विकास की पोलः मान

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि हर बार 20 घंटों की बारिश कैप्टन और बादल सरकारों के पिछले 20 सालों के विकास की पोल खोल देता है। यहां जारी बयान में भगवंत मान ने कहा कि 20 घंटें लगातार वर्षा आ जाए तो खेत और शहर जलमग्न हो जाते हैं, जिससे किसानों, कारोबारियों और आम लोगों का भारी नुकसान होता है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह और बादल जिम्मेदार हैं। 

उन्होंने कहा कि बरसाती नालों की सफाई कागजों में ही हो रही है। सियासी दखलअंदाजी, तकनीकी नालायकियां व रिश्वतखोरी ने सड़कों और लिंक सड़कों के नीचे कुदरती बहाव को तबाह कर दिया है। मोहाली, लुधियाना सहित पंजाब का कोई गांव ऐसा नहीं जो लैंड माफिया की मार से बचा हो। मान ने कहा कि ऐसा गैर कानूनी निर्माण सत्ताधारियों और प्रशासन की मिली भगत के बिना संभव नहीं, जिसका खामियाजा उन आम लोगों को भुगतना पड़ता है जो लैंड माफिया का शिकार बनते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News