भारत बंदः रास्ते में फंसे लोगों की मदद के लिए गुरुद्वारा साहिब ने खोले दरवाजे

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 05:31 PM (IST)

जालंधर (रमनदीप सोढी): सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान रास्ते में फंसे राहगीरों की मदद के लिए गुरुद्वारा साहिब ने दरवाजे खोल दिए हैं। 

जालंधर-कपूरथला रोड पर गांव खोजेवाल हाईवे पर भारी जाम लगा होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रास्ते में ही फंस गए। खोजेवाल स्थित गुरुद्वारा शहीदों की प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा साहिब के दरवाज़े खोल दिए गए, जहां राहगीरों को न सिर्फ़ आसरा बल्कि प्रसादा भी छकने के लिए दिया गया।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एस. सी.\एस. टी. एक्ट पर दिए गए फ़ैसले के बाद दलित भाईचारे की तरफ से देश भर में सोमवार को बंद का न्योता दिया गया था। इस बंद का सबसे अधिक प्रभाव पंजाब में देखने को मिला, जिसके चलते जालंधर में दलितों ने शहर भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News