सतलुज दरिया पर तीन दोस्तों के साथ बड़ा हादसा, एक को बचाते समय दूसरा संदिग्ध परिस्थिति में लापता
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 01:59 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव के रहने वाले एक 19 युवक की सतलुज दरिया पर संदिग्ध हालात में लापता होने का समाचार प्राप्त हुआ है। गांव खैहरा बेट के साथ लगते सतलुज दरिया पर लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक गुरमन सिंह अपने दोस्त गुरसिमरत सिंह व गुरराज सिंह के साथ वीरवार शाम करीब 7 बजे मोटरसाइकिल पर दरिया के किनारे घूमने आया था।
पहले तो तीनों एक-दूसरे की तस्वीरे खींचते रहे फिर उनमें से युवक गुरसिमरन सिंह नामक युवक ने पानी में छलांग लगा दी, जिसे देखकर दोनों युवक घबरा गए और गुरराज सिंह मदद मांगने के लिए चल गया, वह कुछ लोगों को लेकर वापस आया तो उन लोगों ने गुरसिमरन को बाहर निकाल लिया, परन्तु वहां खड़ा दूसरा गुरमन सिंह सिंह वहां से गायब था जिसके बाद गुरसिमरन को ईलाज के लिए डी.एएम.सी. अस्पताल भर्ती करवाया गया। परन्तु गुरमन सिंह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। गुरमन सिंह ने पढ़ाई के लिए 30 अगस्त को कनाडा जाना था। फिलहाल मौके पर गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है जो पानी में गुरमन की तलाश कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here