Ludhiana में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा Action, चला पीला पंजा

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 02:24 PM (IST)

लुधियाना : जिले में अवैध कब्जो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नजर आई है। जानकारी के अनुसार, नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे करने वालो सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट लुधियाना के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि ट्रस्ट की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जों को खाली करवाने के लिए बड़ी मुहिम शुरू की गई है। इसी बीच ट्रस्ट ने प्लॉट संख्या 1152-डी, मॉडल टाउन एक्सटेंशन भाग-II आवंटित किया था जबकि कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रस्ट के प्लॉट संख्या नंबर 1152-डी, माडल टाउन एक्सटेंशन भाग-II में अवैध सड़क का निर्माण  हुआ था, जिका पर माननीय न्यायालय ने इस प्लाट के मालिक को प्लाट पर कब्जा देने के आदेश दिए थे।

PunjabKesari

वहीं आज बड़ी कार्रवाई करते हुए, माननीय अदालत द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में ट्रस्ट ने प्लॉट संख्या 1152-डी, मॉडल टाउन एक्सटेंशन भाग-II क्षेत्र में बनाई गई अवैध सड़क को ट्रस्ट के फील्ड स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से मौके पर ही तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर मौजूद निवासियों ने इस संबंध में विरोध जताया, लेकिन वे कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर सके। चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि ट्रस्ट की जिन प्रॉपर्टियों पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, उन्हें तुरंत खाली करवाएं, अन्यथा ट्रस्ट अपनी कार्रवाई निरंतर जारी रखेगा।

PunjabKesari

इसके अलावा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध कब्जे खाली करवाने के लिए ट्रस्ट का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्ट इंजीनियर विक्रम कुमार, ट्रस्ट इंजीनियर नवीन मल्होत्रा, ट्रस्ट इंजीनियर बूटा राम, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर परमिंदर सिंह, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर किरणदीप हीर, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर बलबीर सिंह, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर जसकरनबीर सिंह व अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News