Punjab: इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों के दफ्तरों में Raid

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 05:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मोहाली व चंडीगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम द्वारा चार जगहों पर छापेमारी की गई है। यह चारों आपस में जुड़े हुए बताएं जा रहे है। इस दौरान टीम दफ्तरों में दस्तावेज खंगालने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि यह मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम ने मोहाली के  फेज-7 और फेज-8 के लाइट पाइंट पर आइकॉन बिल्डर की तरफ से बनाया जा रहा डाउन टाउन मॉल के साथ-साथ 3 अन्य बिल्डरों के दफ्तरों में इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है।

जानकारी के अनुसार मोहाली के साथ चंडीगढ़ के सनटेक बिल्डर के यहां भी छापेमारी चल रही है। गौरतलब है कि ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट एयरपोर्ट के इनर रोड पीआर-7 पर बना रहा है। इसके साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर 82 में मेडेलियन बिल्डर व तीनों बिल्डरों से जुड़ी कंस्ट्रशन कंपनी आरकेबी पर भी छापेमारी चल रही है। आईकॉन कंपनी की मोहाली में डाउनटाउन मॉल बना रही है जिसमें सनटेक व मेडेलियन कंपनियों के मालिक हिस्सेदार हैं और कंस्ट्रक्शन का काम आरकेबी कंपनी देख रही है। इसके चलते चारों कंपिनयों पर एक साथ इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News